प्रयागराजः fire in mahakumbh fair… महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से सब स्तब्ध हैं। इस आग की वजह से कुंभ आस-पास के टेंट भी चपेट में आ गए हैं और टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हुए। महाकुंभ क्षेत्र में लगी यह आग इतनी भीषण थी कि इसमें 20 से 25 टेंट जल गए।यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लग गई। रविवार को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर की झोपड़ियां राख हो गईं लेकिन कुछ दूर पर स्थित शिविर में रखे एक करोड़ से अधिक के धर्मग्रंथ पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद गीता प्रेस के मालिक कृष्ण कुमार खेमका पूरी तरह से बदहवास नजर आए। उनके मुंह से बार-बार यही निकल रहा था कि हे भगवान ये सब कैसे हो गया? भगवान सबकी रक्षा करें।
fire in mahakumbh fair गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद महाकुंभ मेले के साधु-संतों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर सेक्टर 19 और 20 में भी पहुंच गई। तेज हवा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिला प्रशासन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
प्रशासन ने अपील की है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। हालांकि, प्रशासन ने यह नहीं बताया कि आखिर आग कैसे लगी और इतनी विकराल रूप कैसे ले ली।