भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गुपचुप की शादी, देखें नए जोड़े की तस्वीर

नई दिल्लीः बेहद करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के बीच ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली। दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की शादी से सब हैरान हैं। दुल्हन का नाम हिमानी है। नीरज की पत्नी हिमानी कौन हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। वहीं, स्टार खिलाड़ी ने भी इसका खुलासा नहीं किया है। सामने आई तस्वीरों में लड़की के माता-पिता और नीरज के परिजन नजर आ रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी बेहद ही निजी तरीके से किसी गुप्त स्थान पर की गई। नीरज ने इंस्‍टाग्राम पर शादी की 3 तस्‍वीरें शेयर की हैं।

इसमें वह अपनी पत्‍नी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों में परिवार के सदस्‍य और कुछ करीबी लोग भी देखे जा सकते हैं। इनमें देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा मंडप में बैठे हुए हैं।

तस्‍वीरों के साथ नीरज ने एक कैप्‍शन भी लिया है। इसमें उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के नाम का खुलासा किया है। पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था। नीरज दूसरे स्‍थान पर रहे थे और उन्‍हें सिल्‍वर मेडल मिला था। वहीं पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।

Leave a Comment