ट्रंप ने भारत को दिखाई आंखें…जानिए पूरा मामला

वाशिंगटनः Trump showed his eyes to India जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से कोई न कोई सख्त फैसला या ऐसा बयान दे रहे हैं जिनसे वे चर्चा में रह रह हैं। जैसे कि हाल ही में ट्रंप ने कहा कि यदि नौ राष्ट्रों (ब्रिक्स देश) ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। बता दें कि अमेरिका डॉलर वैश्विक व्यापार में अब तक सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा है।


Trump showed his eyes to India वैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार से कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ा हुआ टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने एलान किया कि अमेरिका 1 फरवरी से अपने दो पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम चीन के खिलाफ भी ऐसे ही रुख पर भी विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह गुरुवार रात को इस बारे में निर्णय लेंगे कि टैरिफ वाली वस्तुओं की सूची में तेल को शामिल किया जाए या नहीं।

Leave a Comment