मुंबई (ब्यूरो)- बालीवुड के नवाब कहे जाते सैफ अली खान पर खान पर चाकू से हमला हुआ है और वारदात को अभिनेता के घर पर ही अंजाम दिया गया। रात 2 बजे घटित हुई घटना में घर की नाैकरानी भी घायल है और सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभिनेता के शरीर पर 6 जगह चोट के निशान आए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात शख्स कल रात सैफ के घर में घुसा।
कहा यह भी जा रहा है कि घर में घुसे शख्स की नौकरानी से बहस हुई। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर व्यक्ति को समझाने और शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और अपराधी को पकड़ने के लिए कई पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।
एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ अली खान फिलहाल OT में हैं। सैफ अली खान बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के पति हैं।