नई दिल्लीः Today is the last day of election campaign in Delhi… दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। शाम के बाद प्रचार अभियान थम जाएगा। तीनों प्रमुख दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दिल्ली के जंगपुरा, बिजवासन और द्वारका में आज गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी के खेमे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छतरपुर और मोतीनगर में रोड शो करेंगे।
Today is the last day of election campaign in Delhi… वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोलबाग, पटेल नगर (एससी) और संगम विहार में और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सुल्तानपुर माजरा एवं रिठाला में रोड शो करेंगे। अरविंद केजरीवाल डोर-टू-डोर कैंपेन जारी रखेंगे। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी दिल्ली के लोगों के बीच दिखाई देंगी।
Today is the last day of election campaign in Delhi…पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर में रोड शो करेंगे। वहीं सांसद संजय सिंह रिठाला में रोड शो व बवाना और किराड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रचार के आखिरी दिन कोई भी पार्टी प्रचार में कसर नहीं छोड़ेगा। सभी पार्टियां जोरशोर से चुनावी मैदान में उतरी हुई हैं. आम आदमी पार्टी जहां हैट्रिक मारने की कोशिश करेगी, तो बीजेपी 27 साल का सूखा खत्म करने की पूरजोर कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में लौटने के लिए पूरा दमखम लगा चुकी है।