नई दिल्लीः Auto Expo … प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाहनों की वैश्विक प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर के साथ नई गाड़ियों, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से अधिक नई पेशकश किए जाने की उम्मीद है। वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी। ऑटो एक्सपो 2025 में इस बार सिर्फ गाड़ियों का ही नहीं, बल्कि टेक कंपनियों का भी जलवा देखने को मिलेगा। ये कंपनियां मोबिलिटी के भविष्य की तस्वीर से आम लोगों को रू-ब-रू कराएंगी।
Auto Expo … इस एक्सपो में आम लोगों को एक ही छत के नीचे अलग-अलग तरह के वाहन और गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी। इस बार एक्सपो की थीम सीमाओं से परे भविष्य के लिए ऑटो वैल्यू चेन में सहयोग को बढ़ाना है। ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2025 के बीच होने जा रहा है। इसका पहला और दूसरा दिन मीडिया कर्मियों के लिए रिजर्व रखा गया है। वहीं, दूसरा दिन स्पेशल इनविटेशन के लिए भी निर्धारित रखा गया है। इस इवेंट में आम लोगों को एंट्री ऑटो एक्सपो के तीसरे दिन यानी 19 जनवरी से 22 जनवरी तक मिलेगी।