नई दिल्लीः Withdrawal from ATM can be expensive… अगर आप भी एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अब एटीएम से पैसा निकालना पैसा महंगा हो सकता है। इसकी वजह यह है कि रिजर्व बैंक ATM से कैश निकालने पर फीस बढ़ाने वाला है। NPCI ने पांच बार फ्री लिमिट पूरी होने के बाद कैश निकालने के चार्ज को मौजूदा चार्ज 21 रुपये से बढ़ाकर 22 करने की सिफारिश की है। इसके अलावा एनपीसीआई ने कैश लेनदेन के लिए एटीएम इंटरचेंज फीस को 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये करने की भी सिफारिश की है।
एनपीसीआई ने एटीएम इंटरचेंज फीस को भी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। कैश ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज फीस 17 से बढ़ाकर 19 करने की सिफारिश की गई है, जबकि नॉन-कैश ट्रांजैक्शन के लिए यह चार्ज 6 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये करने की बात कही गई है। बैंकिंग सेक्टर के जानकारों और एटीएम ऑपरेटर्स का कहना है कि पिछले दो सालों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में एटीएम के ऑपरेशन की लागत में बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण बढ़ती महंगाई, उच्च ब्याज दरें, नकदी भरने की बढ़ी हुई लागत और बढ़ते अनुपालन खर्च बताए जा रहे हैं।