घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से शुरुआत, निवेशक मायूस

मुंबईः Domestic stock market starts with decline, investors disappointed… आज घरेलू शेयर बाजार में फिलहाल गिरावट का रुख है। बाजार खुला ही लाल निशान पर खुला और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 393.01 अंक गिरकर 75,546.17 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 118.95 अंक गिरकर 22,813.95 अंक पर पहुंचा। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 86.86 डॉलर पर पहुंच गया।

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 306 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 75633 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी करीब 112 अंक टूटकर 22821 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। आज के टॉप गेनर्स में SBI, HINDUNILVR, TITAN, ULTRACEMCO शामिल हैं। टॉप लूजर्स में ITC, ZOMATO, MARUTI, HDFCBANK, M&M शामिल हैं। हालांकि बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 71 अंकों की बढ़त रही और यह 44,627.59 के लेवल पर बंद हुआ।

Leave a Comment