नई दिल्लीः अगर आप सरकारी नाैकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए कई विभागों में नाैकरियां निकली हैं। बस आपको समय पर अप्लाई करना है। सरकारी नाैकरियाें की बात करें तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में करीब पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी।
महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी। महिला परिचालक पद के अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी का बी प्रमाणपत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) की अलग अलग विभागों के लिए पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (PSCSCCE) 2025 आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी को बंद कर दी जाएगी।
पंजाब सरकार के कई क्षेत्रों में 332 पदों को भरने के लिए, जिसमें तहसीलदार, खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं, आयोग भर्ती अभियान चला रहा है। प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा और मुख्य प्रतियोगी परीक्षा (लिखित और इंटरव्यू) PPSC 2025 परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया के दो फेज हैं।
इसी प्रकार अगर आप भी सुप्रीम कोर्ट में नाैकरी के सपने को पूरा करना चाहते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के लिए भर्तियां निकाली हैं।