नई दिल्लीः income tax free केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12.75 लाख तक की आय को आयकर मुक्त करके मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। खासताैर पर नाैकरीपेशा एवं छोटे कारोबारियों को। इस बड़ी राहत के बारे में सीतारमण ने कहा कि ईमानदार करदाताओं का सम्मान करते हुए इनकम टैक्स में रिलीफ दी गई है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से दिशानिर्देश लिया गया।
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत की अर्थव्यवस्था दमदार बनी हुई है और हम आगे भी अच्छी ग्रोथ दर्ज करते रहेंगे। सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी का गाइडेंस यह था कि हम ऐसा किस तरह करने जा रहे हैं। इसका क्या तरीका होगा। रेवेन्यू डिपार्टमेंट और सीबीडीटी सहित सभी पक्षों से विचार-विमर्श के बाद हम उनके सामने प्रस्ताव लेकर गए। शुरू में 9-10 लाख रुपये तक के बारे में भी सोचा गया, लेकिन फिर उनके दिशानिर्देश लेकर तय किया गया कि 12 लाख होना चाहिए।
अभी न्यू टैक्स रिजीम के मुताबिक, 0-4 लाख रुपये तक पर टैक्स जीरो है। वहीं, 4 से 8 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी और 8 से 12 लाख रुपये तक पर 10 फीसदी टैक्स लगता है। सबसे अधिक 30 फीसदी टैक्स 24 लाख रुपये से अधिक की सालाना कमाई पर लगेगा।