नई दिल्लीः Telecom company Bharti Airtel will soon launch satellite internet service… इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आने वाली है। अब भारत में टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल जल्द ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी। इसके लिए इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ करार किया गया है। एयरटेल ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। यह भारत में साइन होने वाला पहला समझौता है, जो देश में स्टारलिंक को बेचने के लिए स्पेसएक्स को अनुमति प्राप्त करने के अधीन है।
Telecom company Bharti Airtel will soon launch satellite internet service… एयरटेल और स्पेसएक्स, स्टारलिंक के डिवाइस एयरटेल के रिटेल स्टोर्स (Airtel Stores) के माध्यम से ग्राहकों को पेश करने और सर्विसेज उपलब्ध कराने की संभावनाएं तलाशेंगे। कंपनी ने कहा कि एयरटेल और स्पेसएक्स यह भी पता लगाएंगे कि स्टारलिंक एयरटेल नेटवर्क का विस्तार कैसे कर सकता है और साथ ही इस एग्रीमेंट के तहत यह जानने की कोशिश की जाएगी कि कैसे स्पेसएक्स भारत में एयरटेल के ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य क्षमताओं का उपयोग करके उनसे लाभ उठा सकता है।
Telecom company Bharti Airtel will soon launch satellite internet service… भारती एयरटेल के एमडी और वाइस चेयरमैन गोपाल वित्तल का कहना है कि स्पेसएक्स के साथ डील करके स्टारलिंक की सर्विस को इंडिया में मुहैया कराना एक नई शुरुआत है। ये कंपनी की भारत में अगली-पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एयरटेल का स्टारलिंक के साथ डील करना, उसे टेलीकॉम मार्केट में जियो के मुकाबले बढ़त देगा। अभी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो इंफोकॉम है।
