सैफ अली खान पर हमले के अनसुलझे सवाल, अभी तक आरोपी नहीं आया गिरफ्त में

मुंबईः Attack On Saif Ali Khan… बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर किए गए चाकू से हमले के बाद पूरा बालीवुड स्तब्ध है। अभी तक हमलावर तो नहीं पकड़ा गया लेकिन 3 संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं। हमले के तुरंत बाद सैफ को ऑटो रिक्शा में बैठाकर लीलावती अस्पताल ले जाया गया। इस हमले के बाद कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। जैसे कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी सैफ के घर तक कैसे पहुंचा। दूसरा सवाल यह कि जब आरोपी भागा तब उसे रास्ते में किसी ने पकड़ा क्यों नहीं।

तीसरा सवाल यह कि क्या आरोपी चोरी की वारदात की मंशा से यहां आया था। चाैथा सवाल यह कि अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ क्यों नही पाई। मामले पर दिन भर कई तरह की बातें सामने आईं। हालांकि, यह पता नहीं चला कि चोर घर से भागा कैसे? मामले में सैफ अली खान के घर रात 10 बजे करीब पुलिस की 20 टीमें पहुंचीं।

हमलावर का पता लगाने के लिए पुलिस अपने मुखबिरों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। पुलिस के अनुसार रात में किसी समय वह चुपचाप घर में दाखिल हुआ। उसने नौकरानी और सैफ दोनों पर हमला किया।

Leave a Comment