जहीर खान बने पिता, पत्नी सागरिका ने दिया बेटे को जन्म

मुंबईः Zaheer Khan became a father, wife Sagarika gave birth to a son… क्रिकेटर जहीर खान शादी के 8 साल बाद पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी सागरिका ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम फतेह सिंह खान रखा गया है। 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ जहीर-सागरिका ने अपने बच्चे के आगमन की घोषणा की. कपल ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो भी शेयर की है, फ्रेम में जहीर खान अपने बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि सागरिका अपने हाथों को जहीर के कंधों पर रखी हुईं हैं। ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा, ‘प्यार, कृतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.’ सोशल मीडिया पर इस कपल को अब जमकर बधाई मिल रही है।

Zaheer Khan became a father, wife Sagarika gave birth to a son… अंगद बेदी ने लिखा, ‘वाहेगुरु.’ हरभजन सिंह ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई. वाहेगुरु मेहर करे.’ प्रज्ञा कपूर ने लिखा, ‘बधाई हो। ’ युवराज सिंह और जहीर खान ने एक ही मैच में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दोनों ही दोस्ती काफी पक्की है। पिता बनने के बाद युवी ने जहीर को सोशल मीडिया पर बधाई देने के साथ डरा दिया। युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘कुछ खुशियां तो सितारों में लिखी होती हैं। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है, फतेहसिंह खान – सबसे अद्भुत माता-पिता जैक और सागु के घर। तुम्हारे आने से हमारे दिल ऐसे भर गए हैं जिसे शब्दों में कभी बयां नहीं किया जा सकता। नई शुरुआत और उस तरह के प्यार के लिए जो समय के साथ ही बढ़ता है। बिना नींद वाली रातों में तुम्हारा स्वागत है।’

Leave a Comment