नई दिल्लीः Voting tomorrow in Delhi … कल दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। इससे पहले देश की राजधानी में सियासत चरम पर है। इसी बीच सीएम आतिशी ने पहले रमेश बिधूड़ी और उनके बेटों पर आरोप लगाया. अब उनके ही काफिले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसमें वे रात को अपने काफिले साथ निकलती दिखाई दे रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने आतिशी और उनके कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। इसी प्रकार इलेक्शन कमीशन का सदस्य बनकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे का रास्ता रोका था। रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी पुलिस ने कलंदरा दर्ज किया है। दिल्ली में कल वोटिंग होनी है और चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 699 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने इन सभी उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच करके एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 19 फीसदी यानी 132 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 81 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 13 उम्मीदवार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के आरोपी हैं।
