अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़ी एक इमारत का आज गृह मंत्री अमित शाह लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी ने वडनगर के जिस प्राथमिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण की थी, उस स्कूल को प्रेरणा संकुल के रूप में विकसित कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को संग्रहालय, प्रेरणा संकुल व एक स्पोर्ट काम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे। मेहसाणा जिले का वडनगर एक प्राचीन शहर है। इसे देश में बनाए जा रहे बौद्ध सर्किट से भी जोड़ा गया है।
वडनगर प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर स्थित होने के कारण हिंदू, बौद्ध, जैन और इस्लाम धर्मों के संगम का एक जीवंत केंद्र था। यह शहर सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का अनमोल खजाना है। अपनी तमाम ऐतिहासिक खूबियों के बावजूद अनजान सा रहा वडनगर उस वक्त देश और दुनिया के नक्शे पर चमक उठा, जब यहां की मिट्टी में पैदा हुए नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने।
एएसआई डीजी वाईएस रावत ने कहा कि वडनगर में इस बात के सबूत मिले हैं कि यहां मौर्य काल से ही एक जीवित शहर रहा है। वडनगर में उस वक्त के सिक्के, लेख ये दिखाते हैं कि यहां की नगरीय व्यवस्था कैसी थी और कितने तालाब या झील यहां पर थीं।