अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह का क्या है कनेक्शन, बल्लेबाजी से फैंस भी खुश

मुंबईः Abhishek Sharma and Yuvraj … टीम इंडिया के 24 साल के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने बल्ले का जो दम दिखाया उसने इंग्लैंड के गेंदबाजों के हाैसले पस्त कर दिए। अभिषेक के नाम कई रिकार्ड दर्ज हुए। भले ही अभिषेक गेंदो के हिसाब से सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद वह सबसे तेज के मामले में नंबर-1 पर हैं. रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे घातक बल्लेबाज जो पूरे करियर में नहीं कर पाए वो अभिषेक ने मिनटों में कर दिखाया। हालांकि, एक टी20 मैच में वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।

सबसे तेज सेंचुरी के मामले में अभिषेक दूसरे नंबर पर हैं. फुल मेंबर टीमों में रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35 गेंद में सेंचुरी लगाई है। सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अभिषेक के नाम दर्ज हो गया। युवराज ने अभिषेक की आतिशी पारी खत्म होने के बाद ही अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “वेल प्लेड अभिषेक शर्मा. यही वह स्तर पर जहां मैं आपको देखना चाहता हूं, आप पर गर्व है.”, निश्चित तौर पर यह गुरु युवराज की बड़ी मांग है क्योंकि यह ऐसा प्रदर्शन है, जो हर दूसरे तो छोड़िए, हर सातवें या आठवें मैच में भी दोहराना बहुत ही मुश्किल है।

दरअसल अभिषेक युवराज के शिष्य हैं और युवराज उन्हें बल्लेबाजी के गुर सिखाते रहते हैं। जैसे कि हाल ही में एक वीडियो में युवराज अभिषेक को सिंगल लेने की भी सलाह देते दिखे।

Leave a Comment