डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन, सबने ली राहत की सांस

चंडीगढ़ः Dallewal ended his fast… शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब की अनाज मंडी में हुई महा पंचायत दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। इससे पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई हरपाल सिंह ने उनके अनशन की समाप्ति पर अरदास की और किसान आंदोलन की बेहतरी के लिए भी अरदास की और डल्लेवाल को पानी पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया। डल्लेवाल ने कहा कि यह अनशन खत्म हुआ है ना कि आंदोलन, आंदोलन पहले से 10 गुना ज्यादा मजबूती से आंदोलन जारी रहेगा।

Dallewal ended his fast… केंद्र सरकार के कृषि मंत्री द्वारा उनको बैठक में 4 तारीख की बैठक में हिस्सा लेने की अपील की गई है। अनशन न तोड़ने की जिद पर अड़े किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल को मनाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रेल राज्‍यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लगातार प्रयासरत थे। उन्‍होंने डल्‍लेवाल से अपना अनशन तोड़ने की अपील की थी। इसके बाद डल्‍लेवाल आखिरकार 130 दिन के बाद रविवार 6 अप्रैल 2025 को अनशन तोड़ने का ऐलान कर दिया। यह घटनाक्रम पंजाब पुलिस द्वारा आंदोलनकारी किसानों पर कार्रवाई करने के एक पखवाड़े से भी अधिक समय बाद सामने आया है।

Leave a Comment