प्रयागराजः Amrit bath of Vasant Panchami … आज महाकुंभ में वसंत पंचमी का अमृत स्नान है। श्रद्धालु नाव से त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं। किन्नर अखाड़े ने स्नान कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ वसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं। साथ ही आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। अखाड़ों का स्नान सकुशल संपन्न हो रहा है। किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, “…इस शुभ दिन पर हम सभी बहुत खुश हैं। किन्नर अखाड़ा पहले भी एकजुट था, है और हमेशा एकजुट रहेगा।”
प्रशासन का अनुमान है कि सोमवार को लगभग पांच करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। प्रात:काल से ही संगम जाने वाले हर मार्ग पर तो आस्था का वेग प्रवाहमान है। त्रिवेणी तट पर उमड़े पीतांबरधारी भक्त सूर्योदय की लालिमा में दमक रहे। वासंतिक प्रवाह में हर घाट संगम है तो प्रत्येक डुबकी में मोक्ष की संतुष्टि।
