पति की कातिल मुस्कान जेल में सिलेगी कपड़े, प्रेमी साहिल उगाएगा सब्जी

मेरठः Saurabh murder case… सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल सब्जी उगाने का काम करेगा वहीं मुस्कान जेल में सिलाई मशीन का काम करेगी। मेरठ जिला जेल में मुस्कान और साहिल को 10 दिन हो चुके हैं। जेल मैन्युअल के हिसाब से उन्हें काम अलॉट कर दिए गए। मुस्कान ने जेल सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जाहिर की है। अब जेल के अंदर उसको कपड़े सिलने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जेल प्रशासन का कहना है कि इस समय दोनों नशे की लत से बाहर आ चुके हैं।


दोनों को दो-दो जोड़ी कपड़े भी मुहैया करा दिए गए। उधर, पुलिस आरोप पत्र के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी है। जल्द ही दोनों आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा। पुलिस जल्द ही दोनों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। ताकि मुकदमा ट्रायल पर आ सके। उसके बाद दोनों को जल्द ही सजा मिले। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि मुस्कान और साहिल को सजा दिलाने के लिए पुलिस भी मजबूती से पैरवी करेगी।

Leave a Comment