फिरोजपुरः Conspiracy to terrorise Punjab fails, RDX recovered… काउंटर इंटेलिजेंस ने जर्मनी में बैठे आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी व लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को 1.6 किलो आरडीएक्स व एक रिमोट कंट्रोल के साथ सरहिंद (फतेहगढ़ साहब) से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।
Conspiracy to terrorise Punjab fails, RDX recovered… इनके पास से एक 2.8 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जिसमें 1.6 किलोग्राम आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आई ई डी को लक्षित आतंकी हमले के लिए बनाया गया था। उन्होंने कहा कि एन आई ए ने गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इस संबंध में एनडीपीएस विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना एसएसओसी मोहाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।