बम वाला बयान देकर बुरे फंसे प्रताप बाजवा, एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़ः FIR lodged on Pratap Bajwa… पंजाब में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ मोहाली साइबर क्राइम थाने में उनके दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। बाजवा ने एक इंटरव्यू में कहा कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं। 32 अभी बाकी हैं। इसके बाद पंजाब सरकार ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने जवाब मांगा कि बाजवा बताएं कि उन्हें कैसे पता चला कि पंजाब में इतने बम आ चुके हैं? मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि यदि बाजवा (Partap Singh Bajwa News) ने बम पंजाब आने की जानकारी का सोर्स (स्रोत) नहीं बताया तो कार्रवाई होगी। काउंटर इंटेलीजेंस की एआइजी रवजोत कौर ग्रेवाल ने बाजवा के घर जाकर पूछताछ की।

बाजवा (Partap Singh Bajwa Statement) ने सोर्स नहीं बताया तो एफआईआर दर्ज की गई। बाजवा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (1) (डी) व 353 (2) में मोहाली के साइबर क्राइम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) भारत की सुरक्षा, एकता व अखंडता को खतरे में डालने वाली झूठी व भ्रामक सूचना का प्रचार करने के आरोप को लेकर है। 353 (2) विभिन्न समुदायों में द्वेष फैलाने के इरादे से फैलाई गई गलत सूचना को लेकर है।

Leave a Comment