उदयपुर: Lakshyaraj Singh Mewar… यहां बुधवार को सिटी पैलेस में पूर्व राजघराने के सदस्य डाॅ. लक्ष्यराज सिंह का ‘गद्दी उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज परिवार की विभिन्न रीति रिवाज के अनुसार लक्ष्यराज को 77वें दीवान के रुप में गद्दी पर बिठाया गया। 1500 साल पुरानी इस परम्परा के अनुसार यह अनुष्ठान कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने संपन्न कराया। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया। गत 16 मार्च को लक्ष्यराज सिंह के पिता अरविंद सिंह का निधन हो गया था, उनके निधन के बाद लक्ष्यराज सिंह का यह ‘गद्दी महोत्सव’ आयोजित किया गया।
Lakshyaraj Singh Mewar… कुलगुरु वागीश कुमार ने मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बाद लक्ष्यराज सिंह को गद्दी पर बिठाने की रस्म निभाई। इसके बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलगुरु समेत सभी संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया और धूणी दर्शन किए। अश्व पूजन की परम्परा का भी निर्वहन किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि गुरुदेव ने यहां आकर परंपरा का निर्वाह किया। मैं उनको वंदन करता हूं। मुझे योग्य समझा। मैं उम्मीद करता हूं कि आपके मन और दिल में मेरे प्रति जो सोच है, उस पर मैं खरा उतरुंगा।
Lakshyaraj Singh Mewar… उन्होंने आगे कहा कि इस सम्मान को निभाने में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग और प्यार मिल रहा है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व में भी उनके पूर्वजों ने इस परंपरा को निभाया था और वह भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए इसे निभाएंगे।