नई दिल्लीः Power cut in former CM house in Delhi… दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी के घर की बिजली गुल होने पर सियासत गरमाने लगी है। आतिशी ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉम ‘एक्स’ पर शेयर की। उन्होंने लिखा, “अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी… पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है!” पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।म उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से बुरा हाल है। रोहिणी सेक्टर 22 में छह से आठ घंटे से बिजली है।
Power cut in former CM house in Delhi… उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली देने की बीजेपी की न तो नियत है और न ही योग्यता है। सीएम आतिशी ने बीजेपी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो गया दस सालों में दिल्ली सबसे ज्यादा पावर सप्लाई मिली और बीजेपी के आते ही लंबे लंबे पावर कट होने लगे। इसका मतलब है कि बीजेपी को सरकार चलानी नहीं आए है।
Power cut in former CM house in Delhi… उन्होंने कहा कि जब मंत्री और अफसर सिर्फ ठेकों से पैसा बनाने पर ध्यान देंगे, तब बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी। बीजेपी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था को महज एक महीने में बिगाड़ दिया है।दिल्ली के लोग 10 साल तक निर्बाध बिजली के आदी हो चुके थे, लेकिन अब वे फिर से अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं।