मुंबईः Shameful incident in Air India flight… एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब किया। विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एयर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक, घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया।
Shameful incident in Air India flight…मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयर इंडिया के यात्री पर दिल्ली-बैंकॉक उड़ान में अपने सह-यात्री पर पेशाब करने की घटना सामने आई है। यह एक गंभीर और अस्वीकार्य घटना है जो यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा पर सवाल उठाती है। एयर इंडिया में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी एयर इंडिया में ऐसा हो चुका है।
