नई दिल्लीः Storm wreaks havoc, 20 people die… माैसम ने कई राज्यों में करवट बदली है। पंजाब के कई शहरों में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है वहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान देखने को मिला। इसके साथ ही सहारनपुर-ललितपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे। अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश में अब तक 20 लोगों मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं आंधी के साथ आसमान से गिरी आकाशीय बिजली-ओलावृष्टि और बारिश ने कहर बरपाया। राहत कार्यालय की ओर प्राप्त आंकड़ों के हवाले से अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी। मौसम विभाग ने जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कौशांबी, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है।
