मुंबईः Attack on Saif ali khan… एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में मुंबई पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा, वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं। पुलिस ने कहा- आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। साथ ही कहा कि आरोपी इस्लाम बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
Attack on Saif ali khan… अगर उसे जमानत मिली, तो वह बांग्लादेश भाग सकता है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन इस पर मुंबई पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पुलिस ने याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए आरोपी की जमानत का विरोध किया और कोर्ट से इसे अस्वीकार करने की मांग की है।