सैफ अली खान पर हुए हमले को किया गया रिक्रिएट, दिल्ली में घुसपैठियों पर सियासत गरमाई

मुंबईः बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए विभिन्न स्थानों पर लेकर गई। इस बीच सैफ पर हमले का असर दिल्ली तक देखा जा रहा है। दरअसल, सैफ पर हुए गंभीर हमले के मद्देनजर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।

ये जानकारी राज निवास के अधिकारियों ने जानकारी दी है। वहीं, आरोपी को पुलिस सैफ अली खान के आवास पर लेकर गई और घटना की पुनरावृत्ति की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने हमले की घटना को किस तरह से अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस उसे नेशनल कॉलेज बस स्टॉप लेकर गई।

इसके बाद पुलिस शहजाद को बांद्रा रेलवे स्टेशन लेकर गई और वहां भी क्राइम सीन का पुनर्निर्माण किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को वापस बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आ गई।

Leave a Comment