पत्नी की कातिल मुस्कान…पति की हत्या करके लाश को 10 बार सांप से डंसवाया

मेरठ- After killing her husband, she got the corpse bitten by a snake 10 times… यहां एक पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। सांप ने युवक को 10 बार डसा। वारदात के बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने चली गई। इस हत्या को ऐसे दर्शाया गया कि जैसे सांप के डंसने से पति की हत्या हुई है। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया। अकरबपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी।

After killing her husband, she got the corpse bitten by a snake 10 times… अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर वारदात को हादसा दर्शाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Leave a Comment