मुंबईः Fans pulled Shrileela… एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ शूटिंग के दाैरान एक दुखद वाक्या घटित हुई। श्रीलीला और कार्तिक भीड़ के बीच से गुजर रहे थेष कार्तिक तो आगे निकल गए लेकिन श्रीलीला का सेल्फी के चक्कर में फैन्स ने अपनी तरफ खींच लिया, लेकिन कार्तिक का ध्यान इस पर नहीं गया। श्रीलीला की मदद के लिए उनकी टीम को बीच-बचाव करना पड़ा।
Fans pulled Shrileela… लोगों की इस हरकत पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा, ‘बहुत डरावना है। ये किसी के लिए भी सेफ नहीं।’ एक और कमेंट है, ‘एक्ट्रेसेस को सरेआम यूं मैनहैंडल किया जाना बंद होना चाहिए।’ श्रीलीला के क्लिप को देखने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘पब्लिक प्लेस पर एक्ट्रेस के साथ ऐसी घटना बहुत ही शर्मनाक है। ऐसा बंद करना चाहिए.’ दूसरे ने लिखा, ‘ये वाकई बहुत डरावना है। किसी के लिए भी ये असुरक्षित है।’ वहीं कुछ यूजर ने कहा कि श्रीलीला कमाल हैं जिन्होंने इस स्थिति को इतने अच्छे से संभाला।