जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट की माैत

जामनगरः Fighter plane crash in Jamnagar… जामनगर के बाहरी इलाके में देर रात फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। घटना कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुई। क्रैश में एक पायलट की मौत हुई है। एक घायल है। क्रैश के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया। उसमें आग लग गई। क्रैश वाली जगह पर ग्रामीण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था।

Fighter plane crash in Jamnagar…फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। इंडियन एयरफोर्स का जगुआर एयरक्राफ्ट हवा में उड़ान भर रहा था, उसमें अचानक से कोई तकनीकी दिक्कत आ गई, जिससे फाइटर विमान क्रैश हो गया। कई टुकड़ों में विमान का मलबा गिरा। जमीन पर गिरते ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। प्लेन के क्रैश होने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और राहत-बचाव कार्य में मदद करने लगे।

Leave a Comment