इस लडक़ी की होगी राष्ट्रपति भवन में शादी, सबके लिए गर्व की बात

भोपाल: राष्ट्रपति सुरक्षा में तैनात पूनम गुप्ता 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी करेंगी। इस तरह की शादी राष्ट्रपति भवन में पहली बार आयोजित की जा रही है जो कि अपने आप में शिवपुरी की बेटी पूनम के लिए गर्व की बात है।

पूनम गुप्ता राष्ट्रपति सुरक्षा में तैनात हैं वे सीआरपीएफ में महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं वहीं राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के पद पर ड्यूटी कर रही हैं। देश की राष्ट्रपति पूनम के कामकाज से बेहद खुश हैं और यही वजह है कि जब उन्हें इस उनका विवाह जम्मू-कश्मीर में पदस्थ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से होगा। असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता ने वर्ष 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया।


पूनम गुप्ता गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएड भी किया। वे जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर की पूर्व छात्रा हैं। पूनम ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं।

Leave a Comment