मुंबईः आज निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं। इसकी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वो फैसला जिसमें उन्होंने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। उनके इस फैसले के चलते एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई और भारतीय शेयर खुलने के दो ही मिनट में निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपए कमा डाले हैं।
घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी है। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं और सबसे अच्छा सपोर्ट ऑटो सेक्टर से मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है।
ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.98 डॉलर पर आ गया। बीते दिन यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,958.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
