संगरूर/चंडीगढ़ः We are not going to be intimidated by the threats of people like Pannu- Barinder Goyal… खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में दिए गए अपमानजनक बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि बाबा साहब किसी एक धर्म और जाति के नहीं हैं। पूरा देश उनका सम्मान करता है। पन्नू को देश के प्रति अंबेडकर के योगदान बारे में कुछ नहीं पता है। इसलिए वह इस तरह की घटिया टिप्पणी कर रहा है।
संगरूर में आप विधायक नरिंदर कौर भराज और कुलवंत सिंह पंडोरी के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए बरिंदर गोयल ने कहा कि
बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने ही आज पूरे देश को जोड़कर रखा है। भारत के संविधान की चर्चा पूरी दुनिया में होती है। इतने महान शख्सियत के प्रति ऐसे घटिया बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख धर्म के साथ संबंध रखता है लेकिन उसे सिख धर्म की कोई जानकारी नहीं है। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी ने दलितों को रंगरेटे गुरु के बेटे कहा था।
उन्होंने कहा कि दरअसल पन्नू की दुकानदारी ही इस तरह के बयानों से चलती है, इसीलिए वह अक्सर ऐसे भड़काऊ बयान देता है जो समाज को आपस में बांटने का काम करे और नफरत फैलाए।
गोयल ने पन्नू को चुनौती देते हुए कहा कि वह अमेरिका में बैठकर हमेशा देश के बारे में गलत बोलता है, अगर उसमें हिम्मत है तो यहां आकर ऐसी बातें करे। फिर उसे पता चल जाएगा कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है। आज पंजाब के हर सरकारी दफ्तर में डॉ अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो लगी हुई है।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हम ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले लोग नहीं हैं। 14 तारीख को हम सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता बाबासाहेब का जन्मदिवस पूरे धूमधाम से मनाएंगे और उनकी मूर्तियों की रक्षा करेंगे।