X Service हुईं ठप्प, यूजर्स परेशान

नई दिल्लीः माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ का सर्वर सोमवार शाम तीसरी बार ठप पड़ गया। रात पौने नौ बजे के आसपास यूजर्स को ‘एक्स’ पर पोस्ट करने और लॉगिन करने में दिक्कतें आईं। समस्या खबर लिखे जाने तक बरकरार थी। इससे पहले दोपहर तीन और शाम को सात बजे भी ‘एक्स’ पर यह समस्या आई थी। दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं वहीं 38 प्रतिशत यूजर्स को मोबाइल ऐप पर चलाने में दिक्कत आ रही है।

UK और USA के यूजर्स को एक्स पर रिफ्रेश करने पर या ओपन करने पर ‘Something went wrong’ लिखा शो हो रहा है। भारत में 2,500 से ज्यादा यूजर्स ने कंप्लेंट की है, जिसमें लोगों को एक्स वेसबाइट और ऐप दोनों को यूज करने में परेशानी हो रही है। कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं। वैश्विक स्तर पर, प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था।

Leave a Comment