चंडीगढ़ः सियासत में कभी किसी को कम नहीं आंका जा सकता खासताैर पर आंकड़ों के खेल में। अगर यकीन न हो तो वीरवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के घटनाक्रम को ही देख लीजिए। यहां चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नहीं रोक पाए। बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर को कुल 19 वोट मिले वहीं, आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार प्रेमलता के पक्ष में 17 वोट पड़े।
नंबरगेम आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में था लेकिन बाजी बीजेपी ने मार ली। बीजेपी की ओर से इस चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा।
नतीजों की घोषणा पीठासीन अधिकारी रमणीक सिंह बेदी ने की. मेयर चुनाव में मुकाबला बीजेपी और आप-कांग्रेस गठबंधन के बीच था. चंडीगढ़ नगर निगम के 35 सदस्यीय सदन में आप के 13 पार्षद हैं और उसकी सहयोगी कांग्रेस के 6 पार्षद हैं.
बीजेपी के पास 16 पार्षदों की संख्या है।
