म्यांमार में भूकंप के बाद खाैफनाक मंजर, मलबे में दबे शवों से आ रही दुर्गंध

मांडलेः Earthquake in myanmar… म्यांमार में भूकंप ने तबाही मचाई है। करीब 1700 से अधिक लोगों की माैत हो चुकी है और अब तो सड़कों पर सड़ते हुए शवों की दुर्गंध फैलनी शुरू हो गई है। लोग अपने परिजनों को खोजने के लिए मलबा हटाने के काम में बेतहाशा जुटे हुए हैं। अनगिनत लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। शक्तिशाली भूकंप के कारण सड़कें, पुल और अन्य सार्वजनिक अवसंरचनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके चलते कई क्षेत्र अभी भी संपर्क से कटे हुए हैं।

भूवैज्ञानिक जेस फीनिक्स के अनुसार, म्यांमार में आए इतनी अधिक तीव्रता वाले भूंकप से उतनी ऊर्जा निकली है जितनी 334 परमाणु बमों के विस्फोट से निकलती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया है कि 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद इस क्षेत्र में लंबे समय तक आफ्टरशॉक्स आते रह सकते हैं। भारत ने म्यांमार में भूकंप से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए मेडिकल यूनिट और बचाव दल भेजा है। भारत द्वारा कंबल, तिरपाल, हाइजीन किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, खाने के पैकेट और किचन सेट जैसी आवश्यक सामग्री भेजी गई है।

Leave a Comment