पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात 13 को संभव, डिनर का हो सकता है आयोजन

नई दिल्लीः PM Modi and Trump meeting …. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका का दो दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं और इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच 13 फरवरी को मुलाकात हो सकती है। सरकार के सूत्रों ने जानकारी कि प्रधानमंत्री पेरिस यात्रा खत्म कर दो दिन के दौरे पर 12 और 13 फरवरी को अमेरिका में पहुंचेंगे।


पीएम मोदी का फ्रांस का दौरा पूरा होने के बाद 12 फरवरी की शाम को उनके वाशिंगटन पहुंचने की उम्मीद है। वह 14 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे। उम्मीद है कि वह अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले ट्रंप ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। हाल ही में ट्रंप ने संकेत दिया था कि उन्होंने मोदी के साथ अवैध अप्रवास के मुद्दे पर चर्चा की और मोदी सही काम करेंगे। वहीं भारत पहले ही कह चुका है कि वह उन सभी भारतीयों को वापस ले लेगा जो अवैध रूप से अमेरिका में घुस गए थे।

Leave a Comment